उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम तीरथ सिंह ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बाल वनिता आश्रम में बच्चों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

tirath singh rawat birth day
सीएम तीरथ सिंह रावत जन्मदिन

By

Published : Apr 9, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 12:26 PM IST

देहरादूनःमुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम में बच्चों के बीच केक काटकर खुशी मनाई. साथ ही मुख्यमंत्री ने बाल वनिता आश्रम को 51,000 की राशि भी भेंट की. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई दिग्गजों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

सीएम तीरथ सिंह ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का जन्म 9 अप्रैल 1964 को हुआ था. जन्मदिन पर सीएम तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम पहुंचे. जहां पर उनकी दीर्घायु के लिए यज्ञ किया गया. मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन के मौके पर बच्चों के बीच केक काटकर खुशी मनाई और बाल वनिता आश्रम में रहने वाले बच्चों के लिए 51,000 की धनराशि भी देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंःरणजीत बोले- मेरे सल्ट आने से गंगा को होगा नुकसान, इसलिए खेती में लगा हूं

वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वो अपने जन्मदिन को कुछ खास लोगों के साथ मनाना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने इन बच्चों का चुनाव किया है. इन बच्चों के साथ उन्होंने केक काटा और जन्मदिन की खुशी मनाई है. उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति समाज की एक जिम्मेदारी है और जब ये बच्चे बेहतर करेंगे तो ही प्रदेश और देश का विकास होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्टीट कर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सीएम तीरथ को जन्मदिन की बधाई दी है.

वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीटर पर सीएम तीरथ सिंह रावत को जन्मदिन पर बधाई संदेश लिखा है.

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है.

वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, बाबा केदार से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करती हूँ.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सीएम तीरथ सिंह रावत को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड विकास व उन्नति की कामना की है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details