उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM तीरथ ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, उत्तराखंड को मिली कई सौगात - CM तीरथ

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (tirath singh rawat) ने दिल्ली में सोमवार को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (dharmendra pradhan) और केंद्रीय राज्य मंत्री खेल एवं युवा किरण रिजिजू (kiren rijiju) से प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा की.

cm-tirath
CM तीरथ ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

By

Published : Jun 14, 2021, 7:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (tirath singh rawat) ने दिल्ली में सोमवार को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (dharmendra pradhan) और केंद्रीय राज्य मंत्री खेल एवं युवा किरण रिजिजू (kiren rijiju) से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने दोनों मंत्रियों से प्रदेश की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की.

उत्तराखंड में खुलेंगे खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर

सीएम तीरथ सिंह रावत (CM tirath singh rawat meet kiren rijiju) ने दिल्ली में किरण रिजिजू से मुलाकात कर उत्तराखंड में खेलों के विकास पर विस्तार से विचार विमर्श किया. सीएम तीरथ (CM tirath) के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि खेलो इंडिया योजना के अन्तर्गत खेलो इंडिया स्टेट लेवल सेंटर एवं स्पोर्टस सांइस सेंटर का निर्माण स्पोर्टस कॉलेज देहरादून में किया जायेगा.

पढ़ें-13 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 5% से नीचे, अभी भी सरकार के सामने खड़ी कई चुनौतियां

उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात

  • इसी प्रकार खेलो इंडिया योजना के अन्तर्गत खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में न्यूनतम एक सेंटर प्रत्येक जनपद में खोला जायेगा.
  • उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में रांसी स्टेडियम में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर बनाया जायेगा, जबकि गैरसैंण में योगा सेंटर बनाया जायेगा.
  • पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में खेल प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जायेगी.
  • उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु अनुदान की मांग का प्रस्ताव खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किया जायेगा.

सिटी गैस वितरण परियोजना का विस्तार

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (CM tirath singh rawat meet dharmendra pradhan) से भी मुलाकात की. सीएम तीरथ ने केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से आग्रह किया कि उत्तराखंड में सिटी गैस वितरण परियोजना का विस्तार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के पूर्ण नगर क्षेत्र व उससे लगे अर्द्धनगरीय क्षेत्रों तक करते हुए राज्य में सिटी गैस वितरण परियोजना के कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए.

मुख्यमंत्री ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मासिक मांग 1185 केएल मिट्टी तेल के आवंटन के लिये भी केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details