उद्यमियों से मिले सीएम धामी देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. आज सीएम धामी ने दिल्ली में उद्यमियों से संवाद किया. सीएम धामी ने उद्यमियों को उत्तराखंड को अपनी कर्मभूमि बनाने का आह्वान किया. सीएम धामी ने उत्तराखंड को देश में तेजी से विकास करने वाला राज्य बताया. सीएम धामी ने कहा उद्यमी ही हमारे राज्य के ब्रांड एम्बेसडर हैं. संवाद के दौरान प्रमुख उद्यमियों ने भी अपने सुझाव रखे. साथ ही उन्होंने राज्य में निवेश पर सहमति जताई.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में देश के उद्योग जगत से जुड़े उद्यमियों से संवाद किया. जिसमें उन्होंने उद्यमियों का उत्तराखण्ड को अपनी कर्मभूमि बनाने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की अर्थ व्यवस्था को USD 5 ट्रिलियन बनाये जाने का लक्ष्य रखा है. इसी को ध्यान में रखते हुये उत्तराखंड राज्य द्वारा राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिये सशक्त उत्तराखण्ड मिशन लॉच किया गया है. जिसके अन्तर्गत अगले 5 वर्षों में राज्य की जीएसडीपी दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य द्वारा इस लक्ष्य की प्राप्ति की कड़ी के रूप में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ें-इनवेस्टर्स समिट से चमकेगा पहाड़! आएंगी कंपनियां या सिर्फ होंगे करार?
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य की निवेशक केन्द्रित नीतियां, बुनियादी ढांचे में निवेश, कुशल जनशक्ति की उपलब्धता और गुड गवर्नेस के द्वारा राज्य में स्वस्थ निवेश के वातावरण की नींव रखी है. बेहतर योजना संरचना, प्रभावी नीति निर्धारण, नवाचारों का प्रोत्साहन एवं अन्तर्विभागीय समन्वय तथा विकास काार्यों के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के लिए नीति आयोग की तरह राज्य में सेतु (State Institute for Empowering and Transforming Uttarakhand) का गठन किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा भारत सरकार की भांति राज्य सरकार द्वारा भी अनुपयोगी अधिनियमों को हटाने/बदले जाने की कार्यवाही कर रही है. अब तक लगभग 1250 ऐसे अधिनियमों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से लगभग 500 अधिनियमों को सिंगल रिपील एक्ट के माध्यम से विलोपित किया जा रहा है. उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को बेहतर एवं समयबद्ध सुविधायें देने हेतु प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जा रहा है. राज्य में अवस्थापना सुविधाओं के सृजन तथा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उत्तराखण्ड इन्वेस्टमेंट एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (UIIDB) का गठन किया गया है.
पढ़ें-Uttarakhand Global Investors Summit को लेकर बैठकों का दौर शुरू, तमाम सेक्टर के लोगों से लिया गया सुझाव
मुख्यमंत्री ने कहा आर्थिक दृश्टि से सशक्त राज्य की परिकल्पना आज सभी राज्य कर रहे हैं. हमने भी उत्तराखण्ड को 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम सामूहिक प्रयासों के द्वारा प्रधानमंत्री की अवधारणा ’’सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’’ इस मूल मंत्र को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.
सीएम धामी ने कहा राज्य में चार धाम ऑल वेदर रोड पर तीव्र गति से काम किया जा रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से कार्य हो रहा है. केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य पर तेजी से कार्य चल रहा है. बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत कार्य प्रगति पर है. प्रधानमंत्री ने गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का शिलान्यास किया है. इससे आने वाले समय में यात्रा सुगम होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में 'ईज आफ डूईंग बिजनेस' के साथ-साथ 'पीस आफ डूईंग बिजनेस' भी है. उत्तराखंड राज्य में कार्यरत उद्योगों में श्रमिक असंतोष की घटनायें न के बराबर हैं. उत्तराखंड में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से 22 प्रतिशत कम अपराध दर है.
मुख्यमंत्री ने कहा नीति आयोग द्वारा जारी वर्ष 2022 के निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखण्ड राज्य हिमालयी राज्यों में प्रथम स्थान पर, जबकि सम्पूर्ण देष में 9वें स्थान पर है. उद्योग संवर्द्धन और आन्तरिक व्यापार विभाग की 'LEADS' रैंकिंग में 2022 की रैंकिंग में उत्तराखण्ड राज्य एचीवर्स श्रेणी में शामिल है. इसी प्रकार स्टार्टअप रैंकिंग में 'लीडर' श्रेणी में शामिल है. राज्य में निवेश प्रोत्साहन एवं संवर्द्धन के लिए राज्य में ऑनलाईन सिंगल विंडो क्लीयरेंस पोर्टल www. investuttarakhand.uk.gov.in की स्थापना की गई है.
दिसंबर में होगी इन्वेस्टर्स समिट: प्रदेश सरकार दिसंबर में इन्वेस्टर्स समिट कराने जा रही है जिसको लेकर सरकार धरातल पर होम वर्क करने की कवायद में जुट गई है. देहरादून में बैठक के बाद दिल्ली में भी सीएम ने उद्योग जगत से जुड़े लोगों के साथ बैठक की. देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में हुए उद्योग जगत के लोगों के साथ बैठक पर कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के माध्यम उपलब्ध हों. इसी के मद्देनजर उद्योग जगत से जुड़े हुए लोगों के साथ बातचीत की गई और दिसंबर में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.