उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना और युवाओं को रोजगार देना सरकार का लक्ष्य' - पूर्व मुख्यमंत्रियों का सम्मान

नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रदेश के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाना है. बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा.

pushkar singh dhami
पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Jul 3, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 9:50 PM IST

देहरादूनःखटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं. मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद धामी ने आलाकमान का धन्यवाद दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने बच्चे की तरह उन्हें अपने आंचल से छांव देने का काम किया है. आज उन्हें राज्य के मुख्य सेवक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है. जिसका वो बखूबी निर्वहन करेंगे.

नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीने कहा कि बीजेपी (BJP) ऐसी पहली पार्टी है, उसने एक सामान्य कार्यकर्ताओं को इतने ऊपर तक पहुंचाया है. पार्टी में कार्यकर्ता का विकास किया जाता है, जिसका वो खुद जीता जागता उदाहरण हैं. साथ ही कहा कि जो उनके सामने जो चुनौतियां हैं, उन्हें वो अपने सीनियर्स जिन्होंने उनके कामों को आगे बढ़ाया और आधारशिला रखी है. उन आधारशिलाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार, सेवाएं और शासन पहुंचेगी.

पुष्कर सिंह धामी का रोडमैप.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, इस उम्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी

कैबिनेट विस्तार को लेकर किया जाएगा होम वर्कः पुष्कर सिंह धामी

पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्यपाल को अपना प्रस्ताव सौंप दिया है. ऐसे में राजभवन से जो भी निर्देश होगा, उन निर्देशों के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी. कैबिनेट विस्तार पर उन्होंने कहा कि अभी जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हुआ है और उन्हें पोर्टफोलियो दिया गया है. ऐसे में कैबिनेट विस्तार को लेकर होम वर्क किया जाएगा. जो भी चुनौतियां उनके सामने आएंगी, उन चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंःCM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद

बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने का किया जाएगा प्रयास

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जो प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा हैं. उन्हें रोजगार देने के लिए प्रयास किया जाएगा. क्योंकि, पहले भी जब वह युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे तो उस दौरान भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए पहल करते रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःलखनऊ विवि के छात्रनेता से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तक का सफर, जानिए धामी का राजनाथ कनेक्शन

पूर्व मुख्यमंत्रियों के बातों का न हो अनादर, इस बात का रखेंगे ध्यान

वहीं, धामी ने कहा कि उनसे पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन मुख्यमंत्री के बातों का अनादर न हो. इस बात का खास ख्याल रखेंगे. उनके कामों को वो आगे बढ़ाएंगे. साथ ही कहा कि नौकरशाही का जो काम है, वह नौकरशाही करेगी और जो उनका काम है वो करेंगे. ताकि कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके.

चारधाम यात्रा को लेकर न्यायालय के सामने रखेंगे अपना पक्ष

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) से उत्तराखंड के लाखों परिवारों की रोजी-रोटी चलती है, लेकिन यात्रा स्थगित होने से तमाम व्यवसायियों को रोजी-रोटी की दिक्कत उत्पन्न हो गई है. ऐसे में न्यायालय के सामने अपना पक्ष रखा जाएगा. ताकि चारधाम की यात्रा शुरू की जा सके.

Last Updated : Jul 3, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details