उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM Dhami Delhi Visit: नेपाल-भारत पुल से दोनों देशों के रिश्ते होंगे मजबूत, बसाए जाएंगे 5 नए शहर

भारत और नेपाल के बीच पुलों के निर्माण किया गया है. इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे. यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में कही है. दरअसल, बीते दिनों पिथौरागढ़ जिले में काली नदी पर दो झूला पुलों का उद्घाटन किया था, जो दोनों देशों को जोड़ती है. वहीं, सीएम धामी ने पांच साल में पांच नए शहर बसाने की बात भी कही.

Pushkar Dhami Delhi visit
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Feb 19, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 4:03 PM IST

दिल्ली दौरे पर जानकारी देते सीएम धामी.

देहरादून/दिल्लीःपिथौरागढ़ जिले में भारत और नेपाल को जोड़ने वाली दो अंतराष्ट्रीय झूला पुलों का उद्घाटन हो चुका है. यह झूला पुल काली नदी पर बनाया गया है. जिस पर सीएम पुष्कर धामी का कहना है कि भारत और नेपाल के बीच पुलों के विकास से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे. साथ ही उन्होंने पेपर लीक मुद्दे पर भी अपनी बात रखी है. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि फ्लैगशिप योजना के तहत प्रदेश सरकार 5 नए शहरों को बसाने की तैयारी कर रही है.

गौर हो कि बीते दिनों पिथौरागढ़ में भारत और नेपाल के बीच बहने वाली काली नदी पर बनाए दो झूला पुलों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया था. इसके तहत पहला पुल धारचूला तहसील के गस्कू में तैयार किया गया है, जिसकी लंबाई करीब 140 मीटर है. जबकि दूसरा झूला पुल मलघट्या में तैयार किया गया है. जो करीब 135 मीटर लंबा है. इन दोनों पुलों के निर्माण के बाद पिथौरागढ़ जिले में भारत और नेपाल के बीच बहने वाली काली पर बने पुलों की संख्या 11 हो गई है.
संबंधित खबरें पढ़ेंःभारत-नेपाल के रिश्तों को मजबूत करेंगे काली नदी के दो पुल, आवागमन हुआ आसान

माना जा रहा है इन पुलों के उद्घाटन के बाद दोनों मुल्कों के बीच आवाजाही और सुगम हो जाएगी. जिसका फायदा दोनों के लोगों को मिलेगा. क्योंकि, दोनों के देशों के लोगों को सीमा पार करने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. इन पुलों को कई मौकों पर बंद भी कर दिया जाता है. खासकर जब भारत या नेपाल में चुनाव आदि होते हैं. ताकि, सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे. वहीं, इन दोनों पुलों के उद्घाटन पर सीएम धामी ने अपना बयान दिया है. उन्होंने इससे भारत और नेपाल के बीच के रिश्तों को और मजूबती मिलेगी. बता दें कि दोनों देशों के बीच रोटी बेटी का रिश्ता भी माना जाता है.

उत्तराखंड में पेपर लीक पर सीएम धामी का बयानः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चाहे उत्तराखंड हो या देश के अन्य राज्य परीक्षाओं में नकल एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है. नकल को लेकर हर राज्य चिंतित है. राज्य में नकल विरोधी कानून लागू कर दिया गया है. जो परीक्षा में नकल को रोकेगा. साथ ही पेन ड्राइव से हो रहे नकल पर भी रोक लगेगी. वहीं, सीएम धामी ने पांच साल में पांच नए शहर बसाने की बात भी की.
संबंधित खबरें पढ़ेंःउत्तराखंड में पेपर लीक की CBI जांच मामले में सुनवाई, HC ने सरकार से मांगा जवाब

Last Updated : Feb 19, 2023, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details