देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विकास पुस्तिका 'संकल्प नए उत्तराखंड का' और नियोजन विभाग की पुस्तिका 'अग्रगामी उत्तराखंड' का विमोचन किया. इसके अलावा आईटीडीए की ओर से विकसित अपणि सरकार पोर्टल, परिवहन और पंचायती राज विभाग की सॉफ्टवेयर/पोर्टल का लोकार्पण भी किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि ये पोर्टल और ऐप आदि की ऑनलाइन व्यवस्था मात्र औपचारिक बनकर न रहें, बल्कि आम आदमी उससे लाभान्वित हो.
इन योजनाओं का हुआ लोकार्पणःदरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीकैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में राज्य स्थापना की 22वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग (Information and Public Relation Department) की ओर से प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया. इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) की ओर से विकसित अपणि सरकार पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, DARC Lake, CM Helpline Mobile App, ITDA-CALC, SD-WAN, हम सफर ऐप के साथ ही पंचायती राज विभाग की न्याय पंचायत स्तर पर भारत मनी स्टोर, पंचायत फेसिलिटेशन सेंटर और पंचायती राज्य निदेशालय में ई ऑफिस प्रणाली का लोकार्पण किया.
अपणि सरकार पोर्टल/APP: राज्य स्थापना दिवस वर्षगांठ पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) की ओर से विकसित अपणि सरकार पोर्टल का शुभारंभ किया. अपणि सरकार मोबाइल ऐप भी लांच किया गया जो अब एंड्रॉयड डिवाइस प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इस ऐप के जरिए सरकार से मिलने वाली 427 सेवाएं मोबाइल पर मिल सकेंगी. इसमें सीएम हेल्पलाइन की सुविधा भी शामिल है. इन 427 सेवाओं में राज्य की 254 सेवाएं और अन्य 173 सेवाएं वेब लिंक के माध्यम से उपलब्ध होंगी. इस ऐप पर लॉगिन करके आप सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं.
सीधे सीएम को भेजें शिकायत: आईटीडीए ने सीएम हेल्पलाइन का भी एंड्रॉयड ऐप तैयार किया है. इस मोबाइल ऐप से प्रदेश के दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोग भी सीधे मुख्यमंत्री को अपनी शिकायत भेज सकेंगे. इसे भी प्ले स्टोर पर सीएम हेल्पलाइन लिखकर डाउनलोड किया जा सकता है.
25 विभागों की सेवाएं सीधे मिलेंगी: सैनिक कल्याण विभाग की 4 सेवाएं, लघु सिंचाई विभाग की 15, गृह विभाग की दस, निबंधन विभाग की पांच, राजस्व विभाग की 18, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की दो, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की तीन, शहरी विकास निदेशालय की 8, पंचायती राज विभाग की 12, समाज कल्याण विभाग की नौ, मत्स्य विभाग की 7, पेयजल विभाग की 9, ऊर्जा विभाग की 23, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की एक, तकनीकी शिक्षा विभाग की 14, विद्यालयी शिक्षा विभाग की 20, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की 12, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तीन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग की 22, आयुर्वेदिक एवं यूनानी की 13, ग्राम्य विका विभाग की दो, कृषि विभाग की पांच, कृषि एवं कृषि विपणन विभाग की 19, लोक निर्माण विभाग की दो और विधिक माप विज्ञान विभाग की 16 सेवाएं इस मोबाइल ऐप के माध्यम से सीधे मिलेंगी.
इन 24 विभागों की सेवाओं के वेब लिंक मिलेंगे:राज्य परिवहन विभाग, ई-कोर्ट सेवाएं, वस्तु एवं सेवा कर, आयकर विभाग, नागर विमानन मंत्रालय की 9, पैन सेवा पोर्टल की 9, बदरी-केदार मंदिर समिति की 8, विदेश मंत्रालय पासपोर्ट सेवा के तहत 8, भारत निर्वाचन आयोग की 7, यूआईडीएआई की 7, कृषि और किसान कल्याण विभाग की 6, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की 6, उत्तराखंड स्वरोजगार योजनाएं की 5, शहरी विकास निदेशालय की 4, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व उच्च शिक्षा विभाग की तीन-तीन, जीवन प्रमाण की 6, उत्तराखंड जल संस्थान की 5, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 3, रेल विभाग की तीन सूचना का अधिकार की 3, उकाडा उत्तराखंड की 3, नगर निगम देहरादून की एक और स्वास्थ्य विभाग की ऑनलाइन पंजीकरण की एक सेवा का वेब लिंक इस मोबाइल ऐप पर मिलेगा.