देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे. इन चार दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात की और उनसे उत्तराखंड में चल रहे केंद्रीय प्रोजेक्ट पर चर्चा की. मंगलवार को देहरादून पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे के बारे में मीडिया को जानकारी दी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश से जुड़े तमाम अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से काफी अधिक लगाव है. यही वजह है कि उत्तराखंड राज्य के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई. फिलहाल राज्य की 25वीं वर्षगांठ यानी 2025 का विजन पहले ही तय किया जा चुका है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामला: CM धामी बोले- भ्रष्टाचारियों को पकड़ना है पहली प्राथमिकता