उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा ने जाहिर की नाराजगी तो सीधे घर पहुंच गए धामी, पूछी- कुशलक्षेम - सीएम धामी लेटेस्ट न्यूज

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर पहुंचे और उनसे शिष्टाचार भेंट की. साथ ही मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हरीश रावत से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कुशलक्षेम पूछी.

Uttarakhand latest news
हरीश रावत के घर पहुंचे सीएम धामी

By

Published : Mar 26, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 8:17 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की. साथ ही मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हरीश रावत से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कुशलक्षेम पूछी. हालांकि, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के बीच यह मुलाकात औपचारिक थी ताकि प्रदेश में राजनीतिक सौहार्द बना रहे.

बता दें कि मुख्यमंत्री के रूप में धामी की दूसरी पारी के शपथ-ग्रहण समारोह में विपक्षी नेता नदारद दिखे थे. इसके पीछे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का तर्क था कि उनको समारोह में प्रोटोकॉल के तहत निमंत्रण न भेजकर आम नागरिक से तरह आमंत्रित किया गया था. जो सही नहीं था.

इसे लेकर हरीश रावत ने एक ट्वीट करके अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ऐसे अवसर पर विपक्ष के नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों को सम्मानपूर्वक बुलाया जाना चाहिए और उनको वहां जाना भी चाहिए, राजनीतिक सौहार्द की यह आवश्यकता है लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण जिस तरीके से दिया गया था. वह उन्हें सही नहीं लगा, इसलिए उन्होंने इस समारोह में शिरकत करना सही नहीं समझा.

पढ़ें-हरदा की पीड़ा- 'हार का सबसे ज्यादा दंड मुझे ही क्यों भुगतना पड़ता है? गंगा किनारे क्षमा मांगने को तैयार'

वहीं, इस बीच शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर पहुंचे और उनसे शिष्टाचार भेंट की. साथ ही मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हरीश रावत से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कुशलक्षेम पूछी.

Last Updated : Mar 26, 2022, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details