उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pariksha Pe Charcha: सीएम धामी ने छात्रों से किया संवाद, बोर्ड परीक्षा को लेकर दिए टिप्स - सीएम धामी ने छात्रों से किया संवाद

देहरादून में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड स्टूडेंट से संवाद किया. इस दौरान सीएम ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही परीक्षा के तनाव को कम करने के टिप्स बताएं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 19, 2023, 9:28 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा सफलता के लिए संयम, नियम और अनुशासित जीवन जरूरी है. उन्होंने छात्रों को उत्तराखंड और देश का भविष्य निर्माता बताया और उन्हें परीक्षा की तैयारियों के लिए ज्ञानवर्धक सलाह देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए.

मुख्यमंत्री ने कहा छात्रों के साथ इस आयोजन में शामिल होकर वे स्वयं को और अधिक ऊर्जा से भरा हुआ अनुभव कर रहे हैं. बच्चों की परीक्षाएं आने वाली हैं. उनके साथ इस विषय पर संवाद करना भी एक सुखद अनुभव है. इससे उन्हें अपने स्कूल के दिनों का भी स्मरण करने का अवसर मिला है. उनके एक शिक्षक ने बचपन में उन्हें विद्यार्थी के पांच मुख्य गुणों के बारे में एक श्लोक के माध्यम से बताया था कि उसमें कौवे की तरह जानने की चेष्टा, बगुले की तरह ध्यान लगाने की क्षमता, श्वान निद्रा और अल्पाहारी और गृहत्यागी पांच गुण होने चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा परीक्षाओं में थोड़ा तनाव होना स्वाभाविक बात है, लेकिन जब यह तनाव बहुत अधिक बढ़ जाता है तो न केवल परीक्षा के परिणाम में इसका विपरीत असर पड़ता है, बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है. मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने कुछ समय पहले पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पर आधारित किताब 'अग्नि की उड़ान' पढ़ी. इस किताब से वे अत्यंत प्रभावित हुए. क्योंकि यह किताब हमें बताती है कि सफलता, परिश्रम के साथ-साथ व्यक्ति की सकारात्मक सोच पर निर्भर करती है.
ये भी पढ़ें:Joshimath Crisis: जोशीमठ के छात्रों को बड़ी राहत, किसी भी शहर में दे सकेंगे बोर्ड एग्जाम

उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि आप लोग भी जिस क्षेत्र में जाएं उस क्षेत्र में अपना 100 प्रतिशत योगदान देकर उस क्षेत्र के लीडर बनें. जैसे आप खेल के क्षेत्र में जाएं तो सचिन तेंदुलकर की भांति खेल के लीडर बने. आप गायक बनें तो लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी जैसे महान गायक बनें और यदि आप लोग राजनीति में आए तो नरेंद्र मोदी की भांति विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनें.

मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा आप सबने इस कार्यक्रम के माध्यम से बहुत सारी पेंटिंग भी बनाई हैं. जिनमें पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य बहुत से समाजोपयोगी विषयों को समाहित किया है. इसके लिये उन्होंने सभी के प्रयासों की सराहना भी की. मुख्यमंत्री ने छात्रों का आह्वान किया कि सभी छात्र कड़े अनुशासन, सही समय प्रबंधन और अपने माता-पिता एवं गुरूजनों के आशीर्वाद से जिस भी क्षेत्र में जाए, अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें.

मुख्यमंत्री ने छात्रों को प्रेरित करने के लिए कहा कि ‘मंजिल ही जीवन का किस्सा है, राही बन उस तक जाना है. सफलता-असफलता जीवन का हिस्सा है. इनसे घबराना कैसा है उठो, जागो और संघर्ष करों यही तो बस जीवन कहता है’ कविता भी सुनाई.
ये भी पढ़ें:Pariksha Pe Charcha: उत्तराखंड के दो छात्र PM से करेंगे संवाद, स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी शुरू करेगी सरकार

संवाद के दौरान छात्रा शैलजा कुकरेती, खुशी, पूजा, निशा गुप्ता रानी, छात्र रामकरण, युवराज आदि द्वारा परीक्षा की तैयारियों एवं मुख्यमंत्री से बचपन में परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित प्रश्नों के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा के समय कुछ तनाव सभी को रहता है. किंतु पहले के और अबके समय में बड़ा अंतर है. आज पूरी दुनिया आपके मोबाइल में सिमटी है. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपनी सोच सकारात्मक रखें, आप जैसा बनना चाहेंगे वही बनेंगे. आज हमारे साथ हमारे अभिभावक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी जैसा व्यक्तित्व है जो परीक्षा के समय छात्रों से चर्चा कर उनका मार्ग दर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details