ऋषिकेशःउत्तराखंड में मॉनसून की बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. सूबे में कई जगहों पर सड़कें बह गई हैं तो कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. नदियां उफान पर बह रही हैं. जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. खासकर ऋषिकेश और यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में तबाही मची है. ऐसे में सीएम पुष्कर धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर आपदाग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
सीएम धामी ने कही ये बातःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण बीते 48 घंटों में कई जगह नुकसान हुआ है. कई जगहों पर सड़कें बह गई है. साथ ही पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बारिश के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा को अगले 2 दिनों के लिए रोक दी गई है. चारधाम यात्रा मार्गों पर स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है. गंगा नदी का जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है.
लिहाजा, खोज और बचाव दल को तैयार रखा गया है. सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा और पौड़ी डीएम आशीष चौहान को प्रभावित लोगों को जल्द से राहत व सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बारिश के मद्देनजर अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है. कम से कम रिस्पॉन्स टाइम में प्रभावितों तक अधिकाधिक मदद पहुंचनी चाहिए. सरकार का पहला प्रयास है कि बरसात से जो चीजें अस्त व्यस्त हुई है, उनको सामान्य किया जाए. आपदा से प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता और राहत प्रदान की जाए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में जल तांडव: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की टनल में फंसे 100 से ज्यादा मजदूर, घंटों बाद हुआ रेस्क्यू
ऋषिकेश में भारी बारिश की वजह से बने आपदा जैसे हालात हो गए हैं. इसी कड़ी में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने खुद राफ्ट में बैठकर लोगों की मदद की. साथ ही बच्चों को गोद में उठाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया. उन्होंने जल पुलिस और सिविल पुलिस को लगातार जलभराव वाले इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए. वहीं, दो शवों के मिलने की जानकारी पर एसएसपी कुंवर ने घटना की जांच करने को कहा. फिलहाल, पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऋषिकेश में मिले दो शवः गुमानीवाला में दो लोग भारी बारिश में बह गए थे. इस दौरान एक युवक का शव पुलिस को बीसबीघा के पास नाले में मिला. जबकि, दूसरे का शव पुलिस को अमितग्राम के नाले से बरामद हुआ. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचानामा भर पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया है.