उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने विकास योजनाओं के लिए दी वित्तीय स्वीकृति, प्रदेश की इन सड़कों का बदलेगा रंग-रूप - CM धामी ने विकास योजनाओं के लिए दी वित्तीय स्वीकृति

पूरे उत्तराखंड में विभिन्न विकास कार्यों के लिए सीएम धामी ने वित्तीय स्वीकृति दी है. जिससे जल्द ही लंबित पड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सकेगा.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम धामी ने दी वित्तीय स्वीकृति

By

Published : Nov 23, 2021, 5:54 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. सीएम ने विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत मठ लमकोठी मोटर मार्ग के किमी 2 से 5 तक विस्तार कार्य के लिए 76.78 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अन्तर्गत 2 निर्माण कार्यों के लिए 38.76 लाख, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 148.40 लाख, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत रानीगढ़ लैणी-बुढ़वा-सौड मोटर मार्ग का पीसी द्वारा डामरीकरण के लिए 389.22 लाख रुपय की वित्तीय स्वीकृति दी है.

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अन्तर्गत गैंरखेत से लखमरा तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण के लिए 122.90 लाख, विधानसभा क्षेत्र रुड़की के अन्तर्गत विभिन्न 2 मोटर मार्गों के लिए 392.38 लाख, विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अन्तर्गत वार्ड संख्या 89 के मार्ग एवं नाली का निर्माण के लिए 241.93 लाख, विधानसभा क्षेत्र रायपुर के अन्तर्गत वार्ड संख्या 66 के आंतरिक क्षतिग्रस्त मार्गों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य के लिए 76.40 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है.

ये भी पढ़ें:महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा, हरीश रावत ने सरकार पर बोला हमला

वहीं, मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र लैंसडाउन के अन्तर्गत पाली बैण्ड से पाली गांव तक हल्का वाहन मार्ग से मोटर मार्ग में परिवर्तन एवं मोटर मार्ग का विस्तार के लिए 50.17 लाख, विधानसभा क्षेत्र लैंसडाउन के ही विभिन्न 05 निर्माण कार्यों के लिए 233.97 लाख, विधानसभा क्षेत्र थराली के अन्तर्गत बांजबगड़-तेलना मोटर मार्ग के किमी 9 का हल्का वाहन मार्ग से मोटर मार्ग में परिवर्तन एवं किमी 10, 11 एवं 12 तक नवनिर्माण कार्य के लिए 192.86 लाख और विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अन्तर्गत ग्रीन सिटी कॉलोनी, बाजाली एन्क्लेव, कृष्ण विहार और डीएसपी चौक से आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य के लिए 265.33 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details