देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में कृषि विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 पर आयोजित 'उत्तराखंड मिलेट्स भोज' में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने मिलेट्स उत्पादों से भरपूर पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल्स का निरीक्षण भी किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से उत्तराखंड के मोटे अनाज (मंडुआ) के प्रोक्योरमेंट की अनुमति दी गई है. मंडुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹3,578 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मंडुआ के 0.096 लाख मीट्रिक टन की खरीद अनुमति मिलने से राज्य में मिलेट (मोटा अनाज) उत्पादन करने वाले किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा.
मंडुआ के फायदेः बता दें कि मोटे अनाज में गिने जाना वाला मंडुआ पौष्टिकता से भरपूर होता है. मंडुआ में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. यह फाइबर युक्त होने के साथ ही शुगर फ्री भी होता है. मंडुआ में आयरन अच्छी मात्रा होती है. इसके सेवन से खून की कमी दूर होती है. इतना ही नहीं मंडुआ से पाचन शक्ति मजबूत होता है. साथ ही पेट में गैस और कब्ज की समस्या कम होता है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में इस तरह होगी जैविक खेती, जर्मन एक्सपर्ट्स की राय जानिए