देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनाथ बच्चों के बीच जाकर नए साल की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कौलागढ़ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के भवन का लोकार्पण भी किया. साथ ही हवन में आहुति दी और छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी किया. इसके अलावा सीएम धामी ने आवासीय छात्रावास में रहने वाले बच्चों को जैकेट, जूते और ड्रेस भी वितरित किए. वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की बच्चियों को बोर्ड परीक्षा में टॉप करने पर 11,000 रुपए का इनाम भी दिया.
बता दें कि गरीब बच्चों के लिए कौलागढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास तैयार किया गया है. जिसमें करीब 100 बच्चों के रहने की क्षमता है. जो कि 4 करोड़ 9 लाख 40 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है. जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 वीं तक के छात्र रहेंगे. दरअसल, सूबे के कमजोर, पिछड़े वर्ग और अनाथ बच्चों को बेहतर शिक्षा दिए जाने को लेकर प्रदेश के 13 जगहों पर आवासीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं. जिसमें करीब 1000 बच्चों को रहना खाना, पुस्तक समेत अन्य जरूरत के सामान निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा 40 कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं. जिसमें सभी सुविधाएं निशुल्क दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःस्वास्थ्य विभाग को मिले 1376 नर्सिंग ऑफिसर, सीएम धामी ने 200 अभ्यर्थियों को बांटे अपॉइंटमेंट लैटर