उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने बच्चों के साथ मनाया न्यू ईयर, अपने हाथ से खिलाया केक, हॉस्टल की सौगात भी दी - देहरादून में हॉस्टल का उदघाटन

नव वर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनियावाला में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने छात्रों के साथ केक भी काटा और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. यह छात्रावास निर्धन एवं समाज के वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए तैयार किया गया है.

CM Dhami cut cake with children
CM धामी ने बच्चों के साथ मनाया न्यू ईयर

By

Published : Jan 1, 2023, 5:15 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बनियावाला प्रेमनगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का लोकार्पण (Netaji Subhash Chandra Bose Hostel in Dehradun) किया. इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को ड्रेस भी प्रदान किए. मुख्यमंत्री ने नव वर्ष के अवसर पर बालिकाओं के साथ केक काटकर उनका उत्साहवर्धन भी किया. इस दौरान उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया.

मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने और प्रत्येक विद्यालय स्तर पर सेनेट्री पैड की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए कॉर्पस फंड से प्रति विद्यालय 50 हजार रुपए की दर से निधि बनाई जाएगी. सुभाष चंद्र बोस छात्रावास बनियावाला एवं गदरपुर का उच्चीकरण किया जाएगा. कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को निःशुल्क आवासीय सुविधा के माध्यम से स्कूली शिक्षा दी जाएगी. चंपावत में नए नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का निर्माण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामना (CM Pushkar Dhami celebrate new year with kids) देते हुए कहा कि नए साल के अवसर पर निर्धन एवं समाज के वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए यह आवासीय छात्रावास का लोकार्पण किया गया है. इससे उन्हें रहने के साथ ही पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में 11 आवासीय छात्रावास हैं. इनकी और संख्या बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है.
ये भी पढ़ेंःजश्न में डूबा रहा पूरा उत्तराखंड, सरोवर नगरी में कुछ इस तरह किया नए साल का स्वागत

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही कोई देश शक्तिशाली एवं समृद्धशाली बन सकता है. राज्य में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर गया है. आने वाले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हमारे नौनिहाल भारत का भविष्य हैं. इन नौनिहालों को अच्छी शिक्षा एवं अनुशासन मिले, इस दिशा में सबको प्रयास करने होंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है. आज का नया भारत नए संकल्पों को पूरा करने के लिए अग्रसर है. वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड भी विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. राज्य सरकार उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का 'सर्वश्रेष्ठ राज्य' बनाने के अपने 'विकल्प रहित संकल्प' की सिद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है.

वहीं, शिक्षा महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा कि समाज के अपवंचित, बेसहारा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए राज्य में जो 11 आवासीय छात्रावास चलाए जा रहे हैं. इन छात्रावासां के माध्यम से विद्यार्थियों को निःशुल्क भोजन, आवास, गणवेश, शिक्षण सामग्री आदि उपलब्ध कराई जा रही है.

इन आवासीय छात्रावास की कुल क्षमता 750 विद्यार्थियों की है. वर्तमान में 650 विद्यार्थी इनमें पढ़ रहे हैं, जबकि 100 विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया गतिमान है. उन्होंने देहरादून के चार छात्रावासों के किचन निर्माण एवं अन्य सामग्री के लिए 11 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी सोनिका का आभार भी व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंःऋषभ पंत से मिलने के बाद CM धामी बोले- गड्ढे से बचने के दौरान हुआ हादसा, चल रहा बेहतर इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details