देहरादूनःउत्तराखंड में खराब सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर गड्ढा मुक्त सड़कों का स्टेटस उपलब्ध कराने को कहा है. साथ ही पूछा है कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभी तक कितना कार्य किया गया? कितनी सड़कों की मरम्मत की गई और कितने कार्य अवशेष हैं? वहीं, सीएम धामी के इस आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में आयोजित बैठक में हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन (Pithoragarh Airport), मानसखंड कॉरिडोर, रामनगर-रानीखेत सड़क मार्ग, मां पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा जनता का अधिकार है. जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ेंःदिवाली पर मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, अनाथ हुआ 7 साल का मासूम
सड़क मरम्मत कार्य में नहीं मिलनी चाहिए कोई शिकायतःमुख्यमंत्री धामी ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द सभी सड़कों की मरम्मत/अनुरक्षण और गड्ढा मुक्ति का कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही सड़कों की मरम्मत और गड्ढा मुक्ति के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा. इसके अलावा मानसखंड कॉरिडोर (Manas Khand Corridor in Kumaon) और हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर (Haridwar Special Corridor) के विकास की परियोजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सड़क मरम्मत के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.
वहीं, बैठक में जानकारी दी गई कि मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत कुमाऊं के गोल्ज्यू देवता (Almora Golu Devta), पाताल भुवनेश्वर, कोट भ्रामरी, कैंची धाम समेत 29 मंदिरों को चिन्हित कर लिया गया है. मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए सड़क कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी और रोपवे सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है. सीएम धामी ने मां पूर्णागिरि धाम (Purnagiri Dham Tanakpur) में संचालित विकास कार्यों त्वरित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द सुदृढ़ किया जाना जरूरी है.