उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र आ रहे आपके द्वार, 13 जुलाई को करेंगे आपसे बात - CM का ई-संवाद,

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 13 जुलाई को आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ई-संवाद करेंगे.

e-samvad
CM का ई-संवाद

By

Published : Jul 11, 2020, 7:09 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी वापस प्रदेश लौटे हैं. ऐसे में वापस लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार 13 जुलाई को आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करने जा रही है. 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों से ई-संवाद करेंगे.

केंद्र सरकार द्वारा वापस लौटे प्रवासियों के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना चलाया जा रहा है, ताकि इस अभियान से जुड़कर प्रवासी युवा अपनी रोजी-रोटी चला सके. राज्य सरकार द्वारा लगभग 300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर कार्य शुरू हो चुका है. इसके साथ राज्य में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना भी प्रारंभ की गई है. जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पहले ही 110 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों से ई-संवाद के माध्यम संवाद करेंगे. साथ ही पंचायत स्तर पर लोगों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने पर भी चर्चा करेंगे. उत्तराखंड सरकार की मंशा है कि जो प्रवासी वापस लौटे हैं, उनको राज्य में ही रोककर उनके लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाए.

प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को 5 पिलर्स पर टिका हुआ बताया है. जिसमें अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड शामिल है. इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत अभियान में श्रमिक मजदूर मध्यम वर्ग और उद्योगों समेत हर वर्ग के लोगों के लिए प्रावधान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details