देहरादून: लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी वापस प्रदेश लौटे हैं. ऐसे में वापस लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार 13 जुलाई को आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करने जा रही है. 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों से ई-संवाद करेंगे.
केंद्र सरकार द्वारा वापस लौटे प्रवासियों के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना चलाया जा रहा है, ताकि इस अभियान से जुड़कर प्रवासी युवा अपनी रोजी-रोटी चला सके. राज्य सरकार द्वारा लगभग 300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर कार्य शुरू हो चुका है. इसके साथ राज्य में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना भी प्रारंभ की गई है. जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पहले ही 110 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है.