उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनेंगी लखपति! 4 नवंबर को CM धामी करेंगे योजना का शुभारंभ - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड की मातृशक्ति को आर्थिकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सीएम धामी आगामी 4 नवंबर को प्रदेश में 'लखपति दीदी योजना' (Lakhpati Didi Yojana) की शुरुआत करने जा रहे हैं. ऐसे में इस योजना के तहत 2025 तक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सवा लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

16777515
16777515

By

Published : Oct 29, 2022, 4:16 PM IST

देहरादून:प्रदेश में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सवा लाख महिलाओं को लखपति बनाने को लेकर उत्तराखंड सरकार एक बड़ी योजना शुरू करने जा रही है. आगामी 4 नवंबर को प्रदेश में सीएम धामी 'लखपति दीदी योजना' (Lakhpati Didi Yojana) की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत महिलाओं को लखपति बनाया जाएगा. प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने विभागीय अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी. इस दौरान मंत्री जोशी ने ग्राम्य विकास से जुड़ी योजनाओं का समयबद्ध रूप से क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

वहीं, इस बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस है, इसी श्रृंखला में 4 नवंबर को मुख्यमंत्री'लखपति दीदी योजना' (Lakhpati Didi Yojana) शुरू करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) इस योजना की लॉन्चिंग करेंगे. ऐसे में सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक जब उत्तराखंड राज्य 25 साल का होगा, जो हमारे समूह की 3 लाख 67 हजार महिलाएं हैं, जो समूह के माध्यम से काम कर रही हैं, उनमें से सवा लाख बहनों को साल 2025 तक लखपति बनाएंगे.

पढ़ें-'BJP प्रचारजीवी, मीडिया एक दिन के लिए हुई ऑफ तो भाजपा की टन...'

मंत्री जोशी ने बताया कि इस दिन प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी आवास भी आवंटित किये जाएंगे. साथ ही इसी प्रकार कौशल योजना के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से मातृशक्ति को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का फोकस जहां देश की सीमा पर डटे जवानों पर हैं, वहीं किसानों की भी वह चिंता करते हैं और मातृशक्ति की भी चिंता करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details