उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

27 जनवरी को CM धामी करेंगे खटीमा से नामांकन, प्रह्लाद जोशी ने सौंपा पार्टी चुनाव चिन्ह - मदन कौशिक नामांकन

देहरादून भाजपा कार्यालय में उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने सीएम पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पार्टी का चुनाव चिन्ह सौंपा. सीएम धामी 27 जनवरी को खटीमा से नामांकन करेंगे.

CM Dhami will file nomination from Khatima
CM धामी करेंगे खटीमा से नामांकन

By

Published : Jan 23, 2022, 3:38 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को चुनाव प्रभारी ने पार्टी कार्यालय से चुनाव चिन्ह सौंपा है. 27 जनवरी को सीएम धामी खटीमा विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे.

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी सियासी दलों ने अपनी राजनीतिक रणनीति तैयार कर ली है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी को खटीमा से नामांकन करेंगे. जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से नामांकन करेंगे.

ये भी पढ़ें:हरीश रावत शायद इस बार चुनाव से दूर जा रहे हों, कांग्रेस की पहली लिस्ट में नाम नहीं होने पर CM धामी का तंज

उत्तराखंड भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पार्टी का चुनाव चिन्ह देकर औपचारिकता पूरी की. साथ ही चुनाव में जाने के लिए शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में जा रही है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी एक बार फिर से उत्तराखंड में अपना परचम लहराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details