उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आने वाले दिनों में दिल्ली से देहरादून की उड़ानें रहेंगी बंद? CM के बयान से समझिए पूरा माजरा

क्या आने वाले दिनों में दिल्ली-देहरादून के बीच उड़ानें बंद होने जा रही हैं? अगर आप इसका जवाब हाँ सोच रहे हैं तो आपका जवाब गलत है. दरअसल, देहरादून के निवेशक सम्मान समारोह में सीएम धामी ने प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलते हुए कहा कि 'आने वाले दिनों में दिल्ली से देहरादून की उड़ानें बंद रहेंगी. क्योंकि आप 2 से ढाई से घंटे में सड़क मार्ग से दिल्ली से देहरादून पहुंच सकते हैं'. ऐसा इसीलिए क्योंकि उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछ रहा है.

CM Pushkar Singh Dhami
CM के बयान से समझिए पूरा माजरा

By

Published : Sep 6, 2022, 4:12 PM IST

देहरादून: निवेशक सम्मान समारोह (Investor Award Ceremony in Dehradun) में सीएम धामी ने प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलते हुए कहा कि 'आने वाले दिनों में दिल्ली से देहरादून की उड़ानें (Delhi Dehradun flight) बंद रहेंगी. क्योंकि आप 2 से ढाई से घंटे में सड़क मार्ग से दिल्ली से देहरादून पहुंच सकते हैं'. ऐसा इसीलिए क्योंकि उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछ रहा है.

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है. उद्योगों के लिए बेहतर रोड, रेल कनेक्टिविटी की जरूरत होती है, हम उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पहाड़ों पर हमारा प्रयास है कि कुमाऊं और गढ़वाल में लगातार आवागमन रहे, इसके लिए हल्द्वानी से कर्णप्रयाग और ग्वालदम से पिथौरागढ़ तक के लिए 288 किमी का हाईवे बनने जा रहा है. हवाई सेवा की बात की जाए तो देहरादून एयरपोर्ट पर दिनभर में 28 फ्लाइटें आती हैं, इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने हेतु केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है. इसके साथ ही हम पंतनगर, पिथौरागढ़ और चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट का भी विस्तार कर रहे हैं.

पढ़ें: केदारनाथ की 18 किमी चढ़ाई से मिलेगी मुक्ति, जल्द बनने वाला है पीएम का ड्रीम रोपवे

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनवरी में बयान देते हुए कहा कि वर्ष 2024 तक वह उत्तराखंड में दो लाख करोड़ की सड़क निर्माण की परियोजनाओं को पूरा कर लेंगे. इसमें टनकपुर से लिपुलेख तक सड़क निर्माण का कार्य भी शामिल है. उन्होंने कहा था कि अच्छी सड़कों के चलते अमेरिका धनी एवं संपन्न बना है. ऐसे ही अच्छी सड़कों के निर्माण से उत्तराखंड भी संपन्न एवं समृद्ध राज्य बनेगा और यहां के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details