देहरादून: सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ स्कीम (Agnipath Recruitment Scheme) शुरू की है. अग्निपथ स्कीम में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल से 21 साल के बीच होनी जरूरी होगी. युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए आर्म्ड सर्विसेज़ में सेवा का मौका मिलेगा. केंद्र सरकार के इस फैसले की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सराहना की है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ऐलान किया है कि अग्निपथ सेवा के बाद रिटायर्ड हुए जवानों को उत्तराखंड पुलिस में प्राथमिकता दी जाएगी.
अग्निपथ स्कीम से रिटायर्ड जवानों को उत्तराखंड पुलिस भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता, CM धामी का ऐलान - उत्तराखंड पुलिस भर्ती
रक्षा मंत्रालय ने आज से अग्निपथ स्कीम (Agnipath Recruitment Scheme) शुरू कर दी है. वहीं अग्निपथ स्कीम (Agnipath Recruitment Scheme) को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अग्निपथ स्कीम से रिटायर्ड जवानों को उत्तराखंड पुलिस भर्ती में वरीयता मिलेगी. साथ ही अन्य विभागों में भी प्राथमिकता दी जाएगी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Recruitment Scheme) को लेकर प्रेस वार्ता की. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अग्निपथ स्कीम के तहत युवा 4 वर्ष तक सेना में अपनी सेवाएं दे पाएंगे. इसके साथ ही कुछ युवाओं का सेवा विस्तार किया जाएगा, लेकिन जो युवा चार वर्ष सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद रिटायर होंगे, उन्हें उत्तराखंड सरकार पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देगी. साथ ही उन्हें अन्य रोजगार से भी जोड़ा जाएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ स्कीम (Agnipath Recruitment Scheme) का एलान करते हुए कहा कि इससे सेना में शॉर्ट टर्म बहाली हो पाएगी. तीनों सेना प्रमुखों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका एलान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दिशा में आज सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है.