देहरादून:कोरोना वायरस महामारी के कारण 18 मार्च से प्रदेश की जेलों में कैदियों से मुलाकात बंद कर दी गई थी. आज से प्रदेश की जेलों में कैदियों से मुलाकात शुरू हो जाएगी.
मुलाकाती के लिए शर्तें रखी गई हैं. मुलाकाती को 10 दिन के भीतर की अपनी कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. साथ ही मुलाकात के समय सोशल डिस्टसिंग बनाते हुए करीब 10 फीट की दूरी रखनी होगी. प्रदेश की जेलों में मुलाकात बंद होने पर जेल में बने पीसीओ से ही कैदी अपने परिजनों से बात कर रहे थे. इसी दौरान जेल में कैदियों में कोरोना वायरस सक्रमण के मामले सामने आ गए और कैदियों के लिये अलग से आइसोलेशन की व्यवस्था कर दी गई थी. बीमार कैदियों के लिए कोविड केयर सेंटर भी अलग से बनाया गया था.