उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेल में कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात आज से शुरू, लॉकडाउन के कारण हुई थी बंद - देहरादून पुलिस

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात भी बंद करा दी थी. 18 मार्च से बंद हुई मुलाकात आज से शुरू हो रही है. कुछ शर्तों के साथ कैदियों के मुलाकाती उनसे मिल सकेंगे.

jail
जेल

By

Published : Sep 1, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 1:56 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस महामारी के कारण 18 मार्च से प्रदेश की जेलों में कैदियों से मुलाकात बंद कर दी गई थी. आज से प्रदेश की जेलों में कैदियों से मुलाकात शुरू हो जाएगी.

मुलाकाती के लिए शर्तें रखी गई हैं. मुलाकाती को 10 दिन के भीतर की अपनी कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. साथ ही मुलाकात के समय सोशल डिस्टसिंग बनाते हुए करीब 10 फीट की दूरी रखनी होगी. प्रदेश की जेलों में मुलाकात बंद होने पर जेल में बने पीसीओ से ही कैदी अपने परिजनों से बात कर रहे थे. इसी दौरान जेल में कैदियों में कोरोना वायरस सक्रमण के मामले सामने आ गए और कैदियों के लिये अलग से आइसोलेशन की व्यवस्था कर दी गई थी. बीमार कैदियों के लिए कोविड केयर सेंटर भी अलग से बनाया गया था.

पढ़ें:हरिद्वार: यूनियन कर्मचारियों ने रेलवे के निजीकरण और न्यू पेंशन स्कीम का किया विरोध

जेल में कैदियों की एक महीने में 5 बार तक मुलाकात हो सकती थी, लेकिन अब महीने में सिर्फ 2 बार ही मुलाकात हो सकेगी. एडीजी जेल पीवीके प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को सभी जेलों में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जेल के अंदर और बाहर निर्धारित स्थान पर मुलाकात की जा सकेगी. साथ ही मुलाकातियों के लिए शर्ते रखी गई हैं जिससे जेल में कोई खतरा न हो.

Last Updated : Sep 1, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details