उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहीं थमा बीजेपी विधायकों का विवाद, चैंपियन ने अमित शाह से मिलने का मांगा समय

दोनों के समर्थक फिर से बयानबाजी करने लगे है.

By

Published : Apr 22, 2019, 12:49 PM IST

BJP mla

देहरादून:बीजेपी के खानपुर और झबरेड़ा से विधायकों बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. समर्थकों की बयानबाजी से शुरू हुआ विवाद अब एक बार फिर समर्थकों पर आकर रूक गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हस्तक्षेप के बाद दोनों विधायक तो शांत हो गए. लेकिन उनके समर्थक बाज नहीं आ रहे हैं और बयानबाजी जोरों पर है. इन परिस्थितियों में बीजेपी हाई कमान असहज नजर आ रहा है.

नरेश बंसल

पढ़ें-रोहित शेखर हत्याकांड में नया खुलासा, अपूर्वा ने डिलीट किए थे मैसेज

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच चल रहे विवाद को शांत कराने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को बीच में आना पड़ा था. बीते दिनों देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर दोनों विधायकों को बुलाया गया था, जहां मुख्यमंत्री ने दोनों के बीच सुलह कराई थी.

इसके बाद पार्टी हाई कमान मान कर चल रहा था कि दोनों विधायकों के बीच अब किसी तरह का विवाद नहीं है. लेकिन दोनों के समर्थक फिर से बयानबाजी करने लगे है. चैंपियन ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने का समय भी मांगा है.

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र व अन्य भाजपाई दूसरे राज्यों में डाले हैं डेरा, पार्टी को जिताने छान रहे गलियों की खाक

इस पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि किसी को भी किसी के खिलाफ बयानबाजी करने का अधिकार नहीं है. सभी को बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन सिर्फ सकारात्मक रूप में ही बोल सकते हैं. पार्टी गलत बयानबाजी करने की अनुमति नहीं देती है. प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल सकता है, यह उनका अधिकार है. साथ ही वे अपनी परेशानियां को राष्ट्रीय अध्यक्ष को बता सकते हैं.

दोनों विधायकों के समर्थकों की बयानबाजी पर नरेश बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था. इसके बाद उनके पास इस तरह का कोई विवाद सामने नहीं आया है. दोनों का विवाद संतोषजनक ढंग से निपट गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details