देहरादून: शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर पिछले 3 हफ्तों से लगातार हर शनिवार और रविवार को सैनिटाइज किया जा रहा है. ऐसे में नगर निगम की पूरी टीम शहर में भ्रमण कर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. इससे संक्रमण को रोकने में काफी मदद भी मिली है. इसपर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा ने कहा कि शहर को सैनिटाइज किए जाने से कोरोना संक्रमण फैलने की कड़ी टूटी है.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों को लेकर देहरादून शहर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चिंता जाहिर की है. जिसके बाद देहरादून शहर को हर शनिवार और रविवार यानी दो दिनों तक बंद रखा जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने पूरे शहर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है. जिसके बाद अधिकारी और मंत्री नियमों को लेकर सख्त हो गए हैं. ऐसे में रविवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपनी टीम के साथ पूरे शहर को सैनिटाइनज करवाया. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने 100 वॉर्डों को भी सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं.