उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिटी बस सेवा महासंघ ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को भेजा पत्र, उत्पीड़न का लगाया है आरोप

महानगर सिटी बस सेवा महासंघ ने पुलिस पर वाहन व्यवसायियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र भेजा है. जिसमें पुलिस विभाग को मोटर वाहन अधिनियम में शामिल अपराधों के ही अधिकार दिये जाने की मांग की है.

पुलिस पर वाहन व्यवसाईयों का उत्पीड़न करने का लगा आरोप.

By

Published : Sep 17, 2019, 11:50 PM IST

देहरादून:महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र सौंपा है. जिसमें उन्होंने पुलिस पर वाहन व्यवसायियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार की आशंका को देखते हुए पुलिस विभाग को मोटर वाहन अधिनियम में शामिल अपराधों के ही अधिकार दिये जाने की मांग की है.

सिटी बस सेवा महासंघ ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को भेजा पत्र.

महासंघ अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया की मोटर व्हीकल एक्ट में संसोधन कर जुर्माने का प्रावधान अधिक रखा गया है. वहीं अब पुलिस कमर्शियल गाड़ियों को रोककर चालान कर रही है. जो गलता है. उन्होंने बताया कि बीते रोज चीता पुलिस ने सिटी बस को चेकिंग के लिए रोका, लेकिन चीता पुलिस को इस तरह का कोई अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़े:भीमताल में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कॉलेज प्रशासन में मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि पुलिस अभी से कानून का उल्लंघन कर रही है. जिसे लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पत्र में उन्होंने पुलिस को यातायात से संबंधित अधिकार दिए जाने की मांग की है. पुलिस को सीमित ही चालान का अधिकार मिलना चाहिए. ताकि यातायात चालान में पारदर्शिता रहे. उन्होंने कहा यदि ऐसा नहीं होता है तो पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का दुरुपयोग करेंगे जिससे कमर्शियल वाहन स्वामी परेशान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details