देहरादून:अब राजधानी में भी आयकर अपीलीय अधिकरण की सर्किट बेंच लगाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद गुरुवार को इसका शुभारंभ करेंगे. वहीं पहले दिन खुद अधिकरण के अध्यक्ष पीपी भट्ट पांच अपीलों की सुनवाई करेंगे. आयकर से जुड़े मामलों पर आयकर अपीलीय अधिकरण में सुनवाई के लिए पहले लोगों को दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ती थी.
दरअसल, राजधानी देहरादून में आयकर अपीलीय अधिकरण की सर्किट बेंच शुरू होने जा रही है. जिसमें उत्तराखंड से जुड़े मामलों की सुनवाई की जा सकेगी. फिलहाल उत्तराखंड के करीब 800 से 900 ऐसे मामले हैं, जो आयकर के ट्रिब्यूनल में चल रहे हैं. खास बात ये है कि यह बेंच कुछ निश्चित दिन ही चलाई जाएगी.