उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, मुख्य सचिव बोले- बरतें सावधानी - मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सावधानी बरतने के दिए निर्देश

अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मद्देनजर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.

dehradun news
कोरोना वायरस

By

Published : Feb 2, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 6:11 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद सरकार भी सकते में हैं. कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं. इसी कड़ी में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने भी जनता से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है.

कोरोना वायरस को लेकर जानकारी देते मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह.

पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के मद्देनजर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. हाल ही में उत्तराखंड में भी एक संदिग्ध मामला सामने आया है. जिसके बाद सरकार और स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है.

ये भी पढ़ेंःसेवायोजन विभाग करेगा रोजगार मेलों का आयोजन, युवाओं को मिलेगा अवसर

वहीं, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि सामने आए मामले की जांच के लिए लिए सैंपल भेजा गया है. हालांकि, अभी इस मामले पर कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी राज्य सरकार की ओर से विशेष सावधानी बरती जा रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में कोई भी इस तरह का मामला सामने आता है तो उसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Feb 2, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details