उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का CS ने किया रिव्यू, दिए ये निर्देश - देहरादून हिंदी समाचार

मुख्य सचिव एसएस संधू ने विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Dehradun
मुख्य सचिव ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का किया रिव्यू

By

Published : Aug 9, 2021, 10:48 PM IST

देहरादून: प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप यानी पीएमजी की समीक्षा के तहत मुख्य सचिव एसएस संधू ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग न्यू रेलवे लाइन, देवबंद रुड़की न्यू रेल लाइन विष्णुगाड़-तपोवन जल विद्युत परियोजना, विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना और टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट के प्रगति की समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के संबंध में मुख्य सचिव ने रेलवे अधिकारियों और जिला प्रशासन को आपसी तालमेल के साथ सभी पेंडिंग मुद्दों को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने रेलवे को पेंडिंग कंपनसेशन डिस्बर्समेंट को मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: PUBG खेलते लड़के को दिल दे बैठीं दो बहनें, शादी के लिए हिमाचल से पहुंची उत्तराखंड

मुख्य सचिव द्वारा टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट हेतु टीएचडीसी को माइनिंग प्लान शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में स्थानीय प्रतिरोध के हल के लिए ज्वाइंट विजिट कर निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details