देहरादूनः सोमवार को मुख्यसचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत एक बैठक हुई. जिसमें सीवरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर, रीवर फ्रन्ट डेवलपमेंट, गंगा के कैचमेंट एरिया में वृक्षारोपण और जल संरक्षण सम्बन्धित सभी कार्यों के लक्ष्यों पर बारीकी से चर्चा हुई. इसमें मुख्य सचिव ने समयसीमा के भीतर उचित गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.
उन्होंने सम्बन्धित विभागों से विभिन्न कार्यों की प्रगति के साथ ही सम्बन्धित जनपद स्तर पर इस सम्बन्ध में आने वाली चुनौतियों का समाधान निकालने के भी निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने देवप्रयाग, गंगोत्री और बदरीनाथ में सेप्टेज मैनेजमेंट के तहत हाउस होल्ड कनेक्टिविटी के कार्यों को शहरी विकास विभाग और पेयजल निगम को पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जहां पर सेप्टेज संक्शन वाहन की आवश्यकता है, उनको भी उपलबध कराया जाए. उन्होंने प्लड प्लेन जोनिंग में हुए किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी हरिद्वार और उत्तरकाशी को निर्देश देते हुए तत्काल कार्य करने के निर्देश दिए.