देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार उत्तराखंड सरकार द्वारा चयनित पुलिस विभाग के सात अधिकारियों को उनके विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व सराहनीय सेवा मेडल सम्मान से नवाजा जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा देहरादून पुलिस लाइन में इन पुलिस अधिकारियों क सम्मान चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं, जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री द्वारा शासकीय सेवा सम्मान पाने वाले अधिकारियों का एहतियात के तौर पर पहले ही कोरोना टेस्ट करवा लिया गया है.
विशेष कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह पाने वाले तीन अधिकारियों के नाम
- श्वेता चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक ,जनपद देहरादून
- लोक जीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून
- देवेंद्र पींचा,अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद उधम सिंह.
सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पाने वाले चार अधिकारियों के नाम
- सुरजीत सिंह पवार ,अपर पुलिस अधीक्षक, उप सेनानायक एटीसी हरिद्वार
- मुकेश ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार जनपद हरिद्वार
- प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ,जनपद उधम सिंह नगर
- डॉक्टर जगदीश चंद्र, उप सेनानायक अपर पुलिस अधीक्षक आईआरबी प्रथम
कोविड-19 के चलते एतिहातन 123 अन्य मेडल इस बार लिफाफे में दिए जाएंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सात चयनित पुलिस अधिकारियों को सम्मान मेडल देने के अलावा इस बार 15 अगस्त के मौके पर पूरे राज्य भर से 123 पुलिस कर्मचारियों को भी सराहनीय व उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान दिया जा रहा है. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की जगह यह सम्मान राज्य के अलग-अलग जनपदों में तैनात कर्मियों को वहां के मौजूदा एसएसपी और सेनानायक द्वारा बंद लिफाफे में दिया जाएगा. जबकि, पुलिस मुख्यालय में मौजूद कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा ही सम्मानित मेडल बंद लिफाफे में दिया जाएगा.