देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से बचने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जाने की जरूरत है. इसी दिशा में अब वर्दीधारी और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों समेत समाजिक संगठन पैदल मार्च निकाल कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के सीजन में बाजारों मे भीड़ बढ़ने की संभावना है. इसीलिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जान जरुरी है. इसीलिए उन्होंने विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है.
पढ़ें-पीएम जन औषधी केंद्र में मिली एक्सपायरी दवाईयां, निगरानी टीम ने जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के बेहतर तालमेल से कोविड-19 पर नियंत्रण के प्रभाव दिख रहे हैं, लेकिन इस तरह की सतर्कता लगातार बरतनी होगी. बाहर से आने वाले पर्यटकों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जरुर जागरूक किया जाए. हालांकि, इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शालीनता बनाए रखे. मास्क का उपयोग न करने पर चालान करना मकसद नहीं होना चाहिए, जो लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें मास्क उपलब्ध कराये जाए और मास्क को सही तरीके से लगाने के लिए जागरूक भी किया जाए.
पैदल मार्च निकालेंगे संगठन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए अनुशासित तरीके से पैदल मार्च कर जागरूकता अभियान चलाया जाए. इसमें पुलिस, वन विभाग के अलावा मीडिया, सामाजिक संगठन, कर्मचारी संगठन, छात्र संगठन, महिला समूहों और किसान संगठन को शामिल किया जाए.
दो नवंबर को खुलेंगे स्कूल
मुख्यमंत्री ने कहा कि 02 नवम्बर से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी. प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की अनिवार्यता का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे.