उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून: लापता जवान राजेंद्र सिंह की बीमार पत्नी से मिले सीएम त्रिवेंद्र, बोले- परिवार की आर्थिक मदद करेंगे

By

Published : Feb 11, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 10:58 PM IST

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लापता जवान राजेंद्र सिंह की बीमार पत्नी से अस्पताल पहुंच कर मुलाकात की. साथ ही उन्होंने उनके परिवार की आर्थिक मदद करने की बात कही.

health of Havildar Rajendra Singh's wife deteriorated news
लापता जवान राजेंद्र सिंह की बीमार पत्नी का ढांढस बंधाते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून:बीते आठ जनवरी को कश्मीर से लापता हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के जवान हवलदार राजेंद्र सिंह की पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. इलाज के लिए उन्हें सैन्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राजेंद्र सिंह की पत्नी से मुलाकात कर ढांढस बंधाया.

लापता जवान राजेंद्र सिंह की बीमार पत्नी का ढांढस बंधाते पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बीते मंगलवार को देहरादून आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती ग्यारहवीं गढ़वाल राइफल के लापता जवान राजेंद्र सिंह की पत्नी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम ली. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि सरकार हवलदार राजेंद्र सिंह के परिवार की हर संभव मदद करेगी.

लापता जवान राजेंद्र सिंह की बीमार पत्नी से सीएम ने की मुलाकात.

ये भी पढ़ें:11 फरवरी का इतिहास : जानें किन बड़ी अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का गवाह है ये दिन

साथ ही कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री से मुलाकात कर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है. सीएम ने कहा कि लापता जवान के वेतन में कटौती गई है. सरकार परिवार की हर तरह की अर्थिक मदद करने के लिए कटिबद्ध है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details