उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में पर्यटकों की बढ़ी आमद, होटलों में चला चेकिंग अभियान - नगर पालिका परिषद मसूरी

मसूरी में कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलने पर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. पर्यटकों की आमद बढ़ने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने चेकिंग अभियान चलाया.

Checking Drive in Mussoorie Hotels
मसूरी होटलों में चेकिंग अभियान

By

Published : Jun 16, 2021, 3:36 PM IST

मसूरी:उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू में कुछ ढील देने के बाद कोरोना कर्फ्यू 22 जून तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. पर्यटकों की आमद बढ़ने पर प्रशासन ने कोरोना नियमों को लेकर होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. होटलों में अनियमितता पाई जाने पर प्रशासन ने होटल प्रबंधन को चेतावनी दी.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने होटलों में चेकिंग अभियान चलाकर होटल प्रबंधन को कोरोना गाइडलाइन पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिना आरटीपीसीआर टेस्ट और नो कोविड सर्टिफिकेट के होटल, गेस्टहाउस और होम स्टे प्रबंधक किसी को भी रूम नहीं दे सकते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो इन ऑफ बीट पर्यटक स्थलों का रुख जरूर करें

उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर होटल के खिलाफ कोविड-19 अंतर्गत विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर होटल को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. आशुतोष सती ने कहा कि कोरोना संक्रमण की लहर जरूर कम हुई है, परंतु कोरोना संक्रमण पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details