देहरादून: उत्तराखंड में यूं तो जमीनों के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन ताजा मामला उत्तराखंड पुलिस से जुड़ा है. जी हां आरोप है कि एक जमीन के फर्जीवाड़े में पुलिस को डोनेशन देकर मदद करवाने के एवज में 10 लाख की ठगी की गयी. मामला सामने आने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उस समय एक्शन मोड में नजर आए जब जमीन के फर्जीवाड़े के एक मामले में दो वकीलों ने उनसे मुलाकात की और उनके नाम पर ₹10 लाख रुपए हड़पे जाने की आपबीती बताई. दरअसल, हुआ ये है कि 6 फरवरी को विकासनगर के दो अधिवक्ता सतीश कुमार और संजय कटारिया ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से उनके कार्यालय में मिले मुलाकात की और शिकायती पत्र दिया.
पढ़ें-Birthday Party Fighting Video: मुंह पर लगाया केक तो बर्थडे पार्टी का माहौल बिगड़ा, जमकर चले लात-घूंसे