उत्तराखंड

uttarakhand

सीमेंट कंपनी का अधिकारी बनकर की ठगी, डेढ़ लाख से ज्यादा का लगाया चूना

By

Published : Apr 22, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 10:02 PM IST

देहरादून के निरंजनपुर निवासी अमित सूरी ने साइबर सेल में शिकायत की है. सूरी का आरोप है कि साइबर ठग ने उनसे फर्जी सीमेंट अधिकारी बनकर 1,69,800 रुपए की ठगी की.

लाखों की साइबर ठगी
लाखों की साइबर ठगी

देहरादून: पटेलनगर थाना क्षेत्र के निरंजनपुर निवासी अमित सूरी से सीमेंट बेचने के नाम पर एक ठग ने फर्जी सीमेंट अधिकारी बनकर ठगी कर डाली. पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

निरंजनपुर निवासी अमित सूरी ने साइबर सेल को शिकायत में बताया कि उन्हें मकान बनाने के लिए सीमेंट खरीदना था. उन्होंने 3 मार्च 2021 को ऑनलाइन कंपनी का नंबर सर्च किया. सर्च के दौरान अमित को गूगल से एक नंबर मिला. जब उन्होंने इस नंबर पर संपर्क किया तो व्यक्ति ने खुद को सीमेंट कंपनी का कर्मचारी बताया. इसके बाद सीमेंट के 600 बैग खरीदने को लेकर डील हुई. खुद को सीमेंट कंपनी का अधिकारी बताने वाले ने एक बैंक एकाउंट नंबर दिया.

ये भी पढ़ें:एक ही दिन में साइबर ठगी के 12 मुकदमे दर्ज, लोग ऐसे हो रहे शिकार

बैंक एकाउंट मिलने के बाद अमित ने डिटेल भरकर 1 लाख 69 हजार 800 रुपए का चेक दे दिया. जिसके बाद सीमेंट अधिकारी ने एक-दो दिन में सीमेंट की डिलीवरी देने का वादा किया. दो से तीन बीत जाने के बाद जब अमित ने सीमेंट अधिकारी से संपर्क किया तो वह बहानेबाजी करने लगा. उसके बाद अमित को ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत साइबर पुलिस में की.

पटेलनगर थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि साइबर सेल थाने में अमित सूरी के साथ हुई ठगी मामले में शिकायत आई है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details