उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब दून महिला अस्पताल में भी खुला जन औषधि केंद्र, मरीजों को मिलेगी सस्ती दवा - फ्री दवाएं

पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आम जनता को सस्ते दामों पर दवाइयां मिलने के लिए जन औषधि केंद्र की शुरुआत की गई है. स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने के दृष्टिकोण से जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं. साथ ही इन औषधि केंद्रों का उद्देश्य मरीजों को कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराना है.

जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते वित्त मंत्री.

By

Published : Mar 2, 2019, 4:25 PM IST

देहरादून:राजधानी के दून अस्पताल के बाद अब दून महिला अस्पताल में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से लोगों को दवाइयां मिलेंगी. दून महिला अस्पताल में औषधि केंद्र का उद्घाटन वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने किया. औषधि केंद्र के उद्घाटन के बाद लोगों को सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही मरीजों को बाजारों में बिकने वाली महंगी दवाइयों से निजात मिलेगी. जन औषधि केंद्र में कुल 800 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी.

जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते वित्त मंत्री.

इस दौरान वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आम जनता को सस्ते दामों पर दवाइयां मिलने के लिए जन औषधि केंद्र की शुरुआत की गई है. स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने के दृष्टिकोण से जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं. साथ ही इन औषधि केंद्रों का उद्देश्य मरीजों को कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराना है.

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने साल 2015 में इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया. प्रदेश भर में अब तक कुल 161 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं. आने वाले समय में इन केंद्रों को आगे बढ़ाने की योजनाएं सरकार का लक्ष्य है. सरकार का लक्ष्य है कि सभी सरकारी अस्पतालों के आस-पास जन औषधि केंद्र खोले जाएं, जिससे मरीजों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details