देहरादून: इस बार चारधाम यात्रा में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा में उमड़ रहे हैं. अभी तक केदारनाथ धाम के 785681 तो वहीं बदरीनाथ धाम में 831211 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. ये आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है.
चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह गौर हो कि इस बार सात मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुले थे. जिसके दो दिन बाद ही नौ मई को केदारनाथ धाम और दस मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. ये सिलसिला अभी भी जारी है. इस बार गंगोत्री धाम के 372739 और यमुनोत्री धाम के अभी तक 356865 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.वहीं बाबा केदारनाथ धाम के 785681 श्रद्धालु तो वहीं बदरीनाथ धाम मे 831211 दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब में भी 176710 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों का फोटो मैट्रिक पंजीकरण किया की व्यवस्था की गई है. जिससे श्रद्धालुओं के रिजस्ट्रेशन के साथ ही धाम में आने वाले की संख्या का सटीक पता चल सकें. जिसके लिए जगह-जगह केन्द्र बनाए गए हैं. साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा यात्रा पर खास नजर बनाई जा रही है.इतने श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन- बदरीनाथ धाम- 831211
- केदारनाथ धाम- 785681
- गंगोत्री धाम- 372739
- यमुनोत्री धाम- 356865
- हेमकुंड साहिब- 176710