देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में हो रही बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है. लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई हाईवे बाधित हो गये हैं. इसके साथ ही कई राजमार्ग भूस्खलन के कारण आये दिन बंद हो रहे हैं. जिससे चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है. आज यात्रा के 55वें दिन कुल 69 श्रद्धालुओं को चारधाम के पास जारी किए गए. जिसमें बदरीनाथ धाम के लिए 15, केदारनाथ धाम के लिए 40, गंगोत्री धाम के लिए 12 और यमुनोत्री धाम के लिए 2 श्रद्धालुओं को पास दिया गया है.
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रविनाथन ने बताया कि मौसम के कारण यात्रा अभी रुक-रुक कर चल रही है. ऐसे में जो श्रद्धालु उत्तराखंड के चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं. वह मौसम और सड़कों की जानकारी लेकर आएं. यही नहीं, अगर चारधाम यात्रा पर आने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो उसमें मौसम का ध्यान रखने के साथ ही यात्रा पर आते समय जरूरी एहतियात भी बरतें. हालांकि आगामी 15 दिनों में मौसम साफ हो जाएगा, जिसके बाद चारधाम में आने वाली यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी.
पढ़ें-देहरादून: 23 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे चिन्हित राज्य आंदोलनकारी
रमन रविनाथन ने बताया कि बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम मंदिर में थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क की व्यवस्थाएं कर दी गयी हैं. इसके साथ ही मंदिरों में मूर्तियों को छूने, प्रसाद वितरण पर रोक लगाई गई है.