उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HC से राहत मिलने के बाद भी चारधाम हेली सर्विस के लिए करना होगा इंतजार

केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं पर सरकार को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. वहीं, अब चारधाम हेली सेवाओं के लिए शासन और सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है और टेंडर प्रक्रिया के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इस मामले में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर की मानें तो सोमवार तक यानी 12 दिनों में हेली सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा.

kedarnath heli services

By

Published : May 8, 2019, 8:58 PM IST

Updated : May 8, 2019, 9:04 PM IST

देहरादून:हाई कोर्ट में आरडी ग्रुप की याचिका खारिज होने के बाद राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है. इसके बाद अब चारधाम में हेली सेवाएं दोबारा शुरू की जा सकेगी. खास बात ये है कि शासन की तरफ से सेवाओं को शुरू करने के लिए टेक्निकल बिड करने के निर्देश दे दिए गए हैं. हालांकि, हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद भी चारधाम हेली सेवाओं को शुरू होने में अभी एक हफ्ते का और समय लग सकता है.

हेली सेवा के लिए करना होगा इंतजार.
बता दें कि केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं पर सरकार को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. वहीं, अब चारधाम हेली सेवाओं के लिए शासन और सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है और टेंडर प्रक्रिया के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इस मामले में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर की मानें तो सोमवार तक यानी 12 दिनों में हेली सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा. हेली सेवा के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर टेक्निकल बिड खोले जाने के आदेश कर दिए गए हैं, जिसके बाद फाइनेंसियल बिड खोली जाएगी.

गौरतलब है कि 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल चुके हैं जबकि 9 मई यानि कल केदारनाथ के कपाट खुलने हैं. ऐसे में कपाट खुलने के दौरान केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को हवाई सेवा का लाभ नहीं मिल पाएगा, लेकिन करीब एक हफ्ते बाद केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी जाएगी. वहीं, हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए हेली ऑपरेटर्स को जानकारी दे दी गई है और कल से टेक्निकल बिड की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. टेक्निकल बिड के दौरान सभी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करके हवाई सेवा शुरू की जाएगी.

उधर, इस मामले में आरडी ग्रुप के प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्हें फिलहाल उन्हें हाई कोर्ट से याचिका रद्द होने की कॉपी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि हेली सेवा को लेकर याचिका रद्द होने कॉपी मिलने के बाद वह इस मामले को लेकर डबल बेंच में जाएंगे. बहरहाल, हर साल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु हवाई सेवा के जरिए केदारनाथ पहुंचते है. पिछले साल करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने हेली सेवा के जरिए बाबा केदारनाथ के दर्शन किये थे. ऐसे में इस बार समय से हवाई सेवा शुरू न होने के चलते यात्रियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उम्मीद है कि एक हफ्ते बाद केदारनाथ धाम के लिए सरकार द्वारा हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी.

Last Updated : May 8, 2019, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details