देहरादून: देवभूमि की वादियां हमेशा ही लोगों को आकर्षित करती रहती है. पर्वतीय क्षेत्रों में बीते दिनों बर्फबारी से नजारा मनमोहक बना हुआ है. जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
गौर हो कि देवभूमि के मौसम का आनंद लेने हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी आते हैं. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आगामी 12 और 13 दिसंबर को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के आसार है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र, निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक मौसम सामान्य रहेगा.