देहरादून: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उधमसिंह नगर के सितारगंज में इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है. कुल 44.50 करोड़ रुपए की लागत वाली इस केंद्रीय सहायता प्राप्त योजना में केंद्र का योगदान 40.05 करोड़ रुपए होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इससे मछली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों एवं मछली पालकों की आय में वृद्धि होगी.
एक्वा पार्क प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत भारत सरकार द्वारा लाई गई एक अनूठी योजना है, जहां विभिन्न मात्स्यिकी गतिविधियों को एक ही स्थान पर किया जाता है. ये मत्स्य पालकों को बहुत बढ़िया मंच प्रदान करने का काम करता है. इसी क्रम में उत्तराखंड में एक राज्य स्तरीय इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क की स्थापना जनपद उधमसिंह नगर में की जा रही है.
ये है खूबियां: एक्वा पार्क के अन्तर्गत विभिन्न मात्स्यिकी विकास की गतिविधियों को जोड़ा जाएगा. जिसमें पंगेसियस एवं तिलापिया हैचरी, बायो फ्लॉक यूनिट रीसर्कुलेशन यूनिट, ऑरनामेंटल फिशरीज हैचरी एवं रियरिंग यूनिट प्रसंस्करण यूनिट, प्रशिक्षण केंद्र, इन्क्युबेशन सेंटर, क्वॉरंटीन यूनिट आदि कार्य किए जाएंगे.