उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, लोगों पर चढ़ा देशभक्ति का रंग - Rakshabandhan festival

प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं कई जगह लोग देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए तो कहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

इस अंदाज में मनाया गया उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस.

By

Published : Aug 15, 2019, 3:25 PM IST

देहरादून:पूरा देश इस वर्ष 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वहीं देवभूमि उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है. इस अवसर पर पीएम मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

गौर हो कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं कई जगह लोग देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए, तो कहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. साथ ही पुलिस-प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की हुई है.

पढ़ें-66वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड

कालाढूंगी

कालाढूंगी में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं नगर पंचायत कालाढूंगी, तहसील प्रांगण, कोतवाली परिसर और तमाम विद्यालयों सहित सभी सरकारी संस्थानों आदि स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया. इस मौके नगर पंचायत के अध्यक्ष पुष्कर कट्यूरा, कोतवाल दिनेश नाथ महंत ओर योगेश पांडेय अध्यापक तमाम लोगों ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी.

इस अंदाज में मनाया गया उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस.

उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर में भी 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सभी सरकारी अर्धसरकारी संस्थानों में देश के वीर सपूतों को याद किया गया. जिला मुख्यालय में रूद्रपुर में जिला अधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया. जिसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित करते हुए शॉल भेंट की गई.

बेरीनाग

बेरीनाग में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे हैं. नगर में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. शहीद स्मारक में पूर्व सैनिक ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की उपलब्धियों में प्रकाश डाला. थाना परिसर में थानाध्यक्ष हेमपंत के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया. विकास खंड कार्यालय में खंड विकास अधिकारी एनएस नौटियाल ने ध्वाजारोहण किया.

पौड़ी

पौड़ी में स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई. पहले आयुक्त कार्यालय में गढ़वाल कमिश्नर दिलीप जावलकर ने ध्वजारोहण कर सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में भी ध्वजारोहण किया गया. दिलीप जावलकर ने अपने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने एवं पर्यावरण के संरक्षण करने के लिए सभी को आगे आने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना सहयोग देना होगा.

हल्द्वानी

हल्द्वानी सहित पूरे जिले में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लालकुआं में 34वीं वाहिनी भारत तिब्बत पुलिस बल(आइटीबीपी कैंप) में कमांडेंट मुकेश यादव ने झंडारोहण कर आईटीबीपी जवानों की सलामी ली. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

अल्मोड़ा

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. अल्मोड़ा में सुबह जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. नंदा देवी से शुरु हुई प्रभात फेरी गांधी पार्क तक पहुंची. इस दौरान देशभक्ति गीत गाए गए और आजादी के वीरों के समर्थन में नारे लगाये गए. उसके बाद कलेक्ट्रेट में डीएम नितिन भदौरिया ने झंडारोहण किया.

गदरपुर

गदरपुर क्षेत्र में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं नगर पंचायत सभागार एवं प्रत्येक स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया है. इस दौरान साथ ही स्कूली बच्चों ने रैली निकाली शहर के स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. वही स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के एक ही दिन होने से लोगों में खुशी का माहौल है.

ऋषिकेश

आजादी के 73वें वर्षगांठ के मौके पर ऋषिकेश एम्स में तिरंगा फहराया गया. कार्यक्रम में पदम भूषण से सम्मानित पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा व उनकी पत्नी ने भी शिरकत की. साथ ही एम्स निदेशक डॉ रविकांत द्वारा दोनों का सम्मानित किया गया. ऋषिकेश एम्स में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

काशीपुर

काशीपुर में एएसपी कार्यालय कुंडेश्वरी स्थित शहीद चौक के साथ-साथ नगर निगम में ध्वजारोहण किया गया. इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. इस मौके पर भाजपा के कार्यालय में स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा व मेयर उषा चौधरी ने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया.

लक्सर

स्वतंत्रता दिवस पर लक्सर कोतवाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने कोतवाली में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details