देहरादून: आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेहरू कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय में पूर्व में भाजपा कार्यकाल में हुये विकास कार्यों और कोविड की रोकथाम के लिये सरकार द्वारा उठाये गए महत्वपूर्ण कदमों को लेकर एक समर्थक वीरेंद्र मयंक उर्फ़ वीरेंद्र प्रकाश द्वारा स्वरचित और स्वयं गाये दो वीडियो गीतों का विमोचन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री ने दोनों गीतों का शुभारंभ किया. वीरेंद्र प्रकाश ने कहा कि इन वीडियो गीतों को गाने और लिखने की प्रेरणा रंगकर्मी घन्ना भाई से मिली. गीतों की लॉन्चिंग पर वीरेंद्र प्रकाश ने त्रिवेंद्र और सभी मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई. पूर्व सीएम ने घन्ना भाई और वीरेंद्र प्रकाश को बधाई दी.
इस अवसर पर महापौर देहरादून सुनील उनियाल (गामा), बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उषा नेगी, पूर्व राज्य मंत्री बृजभूषण गैरोला आदि लोग मौजूद थे.
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है. तमाम विधायक वहां मौजूद हैं. यही नहीं, कार्यकर्ताओं ने उत्साह में मिठाइयां भी बांट दी हैं. ऐसे में विधायक दल की बैठक से पहले ही चर्चाओं का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर उत्तराखंड की कमान संभालने जा रहे हैं.