ऋषिकेश: ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए. सीसीटीवी कैमरों का ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने शुभारंभ किया.
ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उनके प्रस्ताव के तहत ग्रामसभा में ब्लॉक के माध्यम से लगे सीसीटीवी कैमरों का प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने उद्घाटन किया. इस दौरान पोखरियाल ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं का लगातार निस्तारण तो होगी ही, लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर भी अब ब्लॉक नई पहल कर रहा है, जिसके तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.