उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: CCTV कैमरों से लैस हुए ग्रामीण क्षेत्र, अपराधों पर कसेगी नकेल

ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उनके प्रस्ताव के तहत ग्रामसभा में ब्लॉक के माध्यम से लगे सीसीटीवी कैमरों का प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने उद्घाटन किया.

ग्रामीण क्षेत्रों में लगे CCTV
ग्रामीण क्षेत्रों में लगे CCTV

By

Published : Jan 1, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 8:14 PM IST

ऋषिकेश: ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए. सीसीटीवी कैमरों का ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने शुभारंभ किया.

ऋषिकेश: CCTV कैमरों से लैस हुए ग्रामीण क्षेत्र.

ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उनके प्रस्ताव के तहत ग्रामसभा में ब्लॉक के माध्यम से लगे सीसीटीवी कैमरों का प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने उद्घाटन किया. इस दौरान पोखरियाल ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं का लगातार निस्तारण तो होगी ही, लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर भी अब ब्लॉक नई पहल कर रहा है, जिसके तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

पढ़ें:अनिवार्य फास्टैग से लेकर चेक के लिए पॉजिटिव पे, जानिए 1 जनवरी से बदल जाएंगे कौन से नियम

उन्होंने बताया कि ब्लॉक के सभी 36 गांवों को सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क से लैस किया जाएगा. इससे गांव में सुरक्षा को होगी. इसके साथ किसी भी तरह के अपराध में पुलिस को भी बदमाशों को पहचानने में मदद मिलेगी.

Last Updated : Jan 1, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details