उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBI टीम की खनन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, कब्जे में लिए दस्तावेज

सीबीआई की टीम ने मंगलवार को देहरादून के चकराता रोड स्थित आशीर्वाद एनक्लेव में खनन और क्रेशर व्यवसायी विकास अग्रवाल के घर में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने जरुरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि खनन व्यापारी और स्टोन क्रेशर विकास अग्रवाल के तार यूपी के सहारनपुर खनन व्यापारियों के साथ जुड़े हैं.

cbi concept

By

Published : Oct 1, 2019, 11:08 PM IST

देहरादूनः दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने सहारनपुर में हुए खनन पट्टा घोटाले को लेकर दो खनन व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने जांच पड़ताल के लिए कई अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं. साथ ही मामले पर कारोबारियों के परिजनों से भी पूछताछ की.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में खनन पट्टों के आवंटन में भारी अनियमितता का मामला सामने आया था. जिसे लेकर दिल्ली की सीबीआई टीम ने खनन व्यापारियों समेत अन्य लोगों के सहारनपुर देहरादून और लखनऊ समेत अलग-अलग 11 ठिकानों में छापेमारी कार्रवाई की. जिसमें सहारनपुर के पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल के घर पर छापेमारी की. इतना ही नहीं खनन व्यापारी हाजी इकबाल समेत इस फर्जीवाड़े में 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज हैं.

ये भी पढे़ंःअभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी मालिक के घर लूट का खुलासा, बीएसएफ से बर्खास्त अधिकारी निकला मास्टरमाइंड

इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को देहरादून के चकराता रोड स्थित आशीर्वाद एनक्लेव में खनन और क्रेशर व्यवसायी विकास अग्रवाल के घर में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने जरुरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है. बताया जा रहा है कि खनन व्यापारी और स्टोन क्रेशर विकास अग्रवाल के तार यूपी के सहारनपुर खनन व्यापारियों के साथ जुड़े हैं. जबकि, सीबीआई ने देहरादून के मोहितनगर निवासी पुनीत जैन घर पर भी पहुंच जरुरी दस्तावेज खंगाले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details