देहरादूनः दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने सहारनपुर में हुए खनन पट्टा घोटाले को लेकर दो खनन व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने जांच पड़ताल के लिए कई अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं. साथ ही मामले पर कारोबारियों के परिजनों से भी पूछताछ की.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में खनन पट्टों के आवंटन में भारी अनियमितता का मामला सामने आया था. जिसे लेकर दिल्ली की सीबीआई टीम ने खनन व्यापारियों समेत अन्य लोगों के सहारनपुर देहरादून और लखनऊ समेत अलग-अलग 11 ठिकानों में छापेमारी कार्रवाई की. जिसमें सहारनपुर के पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल के घर पर छापेमारी की. इतना ही नहीं खनन व्यापारी हाजी इकबाल समेत इस फर्जीवाड़े में 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज हैं.