उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटाखे से तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - तेल के गोदाम में आग

ऋषिकेश में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेल के बंद गोदाम में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग गोदाम में जलता हुआ रॉकेट घुस गया था.

ऋषिकेश

By

Published : Oct 27, 2019, 12:39 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 1:18 PM IST

ऋषिकेश: पुराना रोडवेज बस स्टैंड के पास देर रात एक बंद तेल के गोदाम में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि गोदाम के अंदर जलता हुआ रॉकेट घुस गया था, जिस वजह से आग लगी. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

तेल के गोदाम में लगी भीषण आग

आग तेल के गोदाम में लगी थी, इसलिए दमकल की गाड़ियों को करीब दो घंटे तक लगातार मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि गोदाम के भीतर तेल के साथ-साथ टायर भी रखे हुए थे. इसलिए आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें- चकराता-त्यूणी मार्ग पर पिकअप खाई में गिरी, 1 की मौत, सात घायल

एसएसओ एचसी मिश्रा (दमकल विभाग) ने फोन पर बताया कि गोदाम के भीतर जलते हुए रॉकेट घुस जाने की वजह से आग लगी थी. हालांकि, समय रहते उनके द्वारा आग पर काबू पा लिया गया.

Last Updated : Oct 27, 2019, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details