उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में बढ़े साइबर ठगी के मामले, साइबर सेल ने बचाए 70 लाख रुपए - देहरादून साइबर ठगी

देहरादून स्थित साइबर सेल से मिले आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन में साइबर ठगी के मामलों में काफी इजाफा हुआ. इस दौरान साइबर सेल में साइबर ठगी के 100 से ज्यादा केस दर्ज हुए. इस सेल ने लोगों के करीब 70 लाख रुपए बचाए.

Dehradun Cyber fraud
देहरादून क्राइम न्यूज

By

Published : Sep 3, 2020, 7:08 AM IST

देहरादून:कोरोना काल में एक तरफ जहां पूरा प्रदेश कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते दहशत में है, तो वहीं कोरोना काल में साइबर ठग भी काफी सक्रिय हैं. राजधानी देहरादून स्थित साइबर सेल से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल जनवरी माह से लेकर अगस्त माह तक प्रदेश के सभी 13 जनपदों में 100 से ज्यादा साइबर ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं.

कोरोना काल में साइबर ठगी के केस बढ़े.

डीआईजी एसटीएफ रिद्धिमा अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि मार्च माह में जारी लॉकडाउन से ही साइबर ठगी से जुड़े मामलों में इजाफा होने लगा था. इस दौरान सबसे अधिक मामले इस तरह के सामने आए हैं, जिसमें एक फर्जी एसएमएस गया, फोन कॉल के माध्यम से व्यक्ति को उसका क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड अपडेट करने की सलाह दी गई और संबंधित व्यक्ति से उसके बैंक अकाउंट की डिटेल मांगी गई.

पढ़ें- विधायक यौन शोषण केस: DNA टेस्ट पर पुलिस ने पीड़िता का पकड़ा झूठ

डीआईजी ने कहा कि ऐसे मामलों में साइबर सेल ने लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया है. लॉकडाउन के दौरान लोगों के करीब 70 लाख रुपए वापस दिलाने का काम साइबर सेल ने किया है. बता दें, प्रदेश में सबसे अधिक साइबर ठगी के मामले मैदानी जनपदों से सामने आते हैं. इनमें देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद का नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details