देहरादून:कथित पांच सौ करोड़ रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी ने देहरादून के तीन और शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिन तीन शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें सहस्त्रधारा रोड पर गुजराड़ा में स्थित के द्रोणा कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्निकल एजुकेशन, वसंत विहार के इंदिरा नगर में देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नॉलोजी, इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया मैनेजमेंट ऑफ टेक्नॉलोजी हैं.
तीनों संस्थाओं के खिलाफ आरोप है कि यहां साल 2012 से लेकर साल 2016 के बीच फर्जी दस्तावेजों के आधार दाखिला दिखाकर समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया गया है.