उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन तलाक देकर शौहर ने बीवी को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज - दहेज और अल्टो कार की डिमांड

देहरादून में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां एक शौहर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बीवी को घर से निकाल दिया. अब पीड़िता ने शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.

triple talaq
थाना पटेल नगर

By

Published : May 27, 2022, 7:01 PM IST

देहरादूनःदेश में कानून बनने के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र से सामने आया है. जहां दहेज के लालची शौहर ने तीन तलाक देकर बीवी को घर से निकाल दिया. घर से निकाले जाने के बाद पीड़ित महिला थाने पहुंची है. जहां उसने अपने शौहर के खिलाफ तीन तलाक समेत दहेज उत्पीड़न मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.

पीड़िता महिला का आरोप है कि बीती 9 नवंबर 2021 को उसका निकाह मोथोरावाला निवासी फरमान से हुआ था. निकाह के वक्त माता पिता ने अपनी हैसियत अनुसार 20 लाख से अधिक की रकम खर्च की. आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद पति फरमान, ससुर फजल हुसैन समेत सास और अन्य परिवार के सदस्यों ने और दहेज की मांग की. उसके साथ गाली गलौज और मारपीट भी की गई.

इतना ही नहीं दहेज में घटिया सामान लाने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष ने महिला के साथ मारपीट और उसका शारीरिक उत्पीड़न भी किया. उधर, इस बीच शौहर ने अल्टो कार की मांग भी की, लेकिन महिला के परिवार वालों से यह मांग पूरी नहीं हो पाई. जिससे नाराज आरोपी बीवी के साथ जुल्म ढाने लगा.

ये भी पढ़ेंःसंतान नहीं होने पर पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक, पागल बताकर पीटकर घर से निकाला

पीड़िता के मुताबिक, दहेज और अल्टो कार की डिमांड पूरा न होने के चलते नवंबर 2021 को ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. इधर, बेटी की दशा देख माता-पिता ने किसी तरह रिश्तेदारों से रुपए उधार लेकर ससुराल पक्ष को अल्टो कार के लिए पैसा दिया. जिसके बाद ससुराल पक्ष ने पीड़ित महिला को घर में रहने की इजाजत दी.

इसके बावजूद भी दहेज के लगातार मांग बढ़ने के कारण फरमान ने महिला को तीन तलाक देकर पत्नी मानने से इनकार कर दिया. वहीं, मामले की गंभीरता देखते हुए पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना पटेल नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details