उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: अवैध रूप से मीट बेच रहे 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज - डोईवाला

नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 में पांच व्यापारी लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलकर मीट बेच रहे थे. सभासद की तहरीर पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Doiwala
मीट की दुकान

By

Published : Apr 21, 2020, 11:24 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:54 AM IST

डोईवाला: नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 में लॉकडाउन के बीच अवैध रूप से मीट बेचने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत वार्ड के सभासद ने डोईवाला कोतवाली में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक, तेलीवाला के अनवर हुसैन, जाहिद अंजुम, अनवर हुसैन, नासिर अली और राशिद बिना अनुमति के दुकान खोलकर मीट की बिक्री कर रहे थे. इतना ही नहींं लॉकडाउन के बीच लोग दूर-दूराज से मीट खरीदने के लिए पहुंच रहे थे. जिससे भीड़ लग रही थी और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था.

पढ़ें:बिना परमिशन पीपल के पेड़ पर चलाई आरी, 2 गिरफ्तार

इस पूरे मामले में डोईवाला कोतवाली के उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच कर सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details