उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Nanda Gaura Yojana: हरिद्वार में 193 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर डकारे थे रुपए - हरिद्वार में अपात्र लोगों को नंदा गौरा योजना

उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना में फर्जीवाड़े का मामला सुर्खियों में है. फर्जीवाड़े के चलते महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं. लिहाजा, मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कड़ा एक्शन लिया है. अब हरिद्वार में 193 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर योजना का लाभ लेने का आरोप है.

Nanda Gaura Yojana
नंदा गौरा योजना

By

Published : Mar 14, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 5:35 PM IST

देहरादूनःकैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के एक्शन के बाद नंदा गौरा योजना में हुए फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल ने 193 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. जिसके बाद अपात्र लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, हरिद्वार में अपात्र लोगों को नंदा गौरा योजना का लाभ दिए जाने पर विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने संज्ञान लिया था. रेखा आर्य ने ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित जिलों को आदेशित किया. जिसके बाद विभाग ने अपने स्तर से भी कार्रवाई शुरू की. जांच में जो नाम निकल कर सामने आए, उन सभी लोगों के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज किया गया है. इन सभी लोगों के आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे.
ये भी पढ़ेंः193 लोगों ने फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर उठाया लाभ, मुकदमा दर्ज करने के आदेश

बता दें कि नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत बेटी के जन्म और इंटर पास करने वाली बेटियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है. चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में नंदा गौरा योजना के तहत बेटी के जन्म के लिए सहायता राशि पाने के लिए आवेदन जमा कराए गए थे. जिसमें 70 आवेदनों में आय प्रमाण पत्र फर्जी निकले थे. जबकि, इंटर पास के आवेदनों में से 123 आय प्रमाण पत्र फर्जी मिले ‌थे. ऐसे में 193 आय प्रमाण पत्र फर्जी मिले थे.

वहीं, डीएम विनय शंकर पांडे ने आवेदन करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे. जबकि, तीन दिन पहले महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने भी इस मामले में कठोर कार्रवाई को कहा था. अब सिडकुल थाना पुलिस ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल की तहरीर पर पुलिस ने 193 आवेदकों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःनंदा गौरा योजना फर्जीवाड़ा मामला, रेखा आर्य ने दिए कार्रवाई के निर्देश

थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि नंदा गौरा योजना में फर्जीवाड़े मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जांच सिडकुल थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक शहजाद अली को सौंपी गई है. शहजाद अली पूरे प्रकरण की जांच करेंगे. आवेदन में फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने वाली बालिकाओं के अभिभावकों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है.

वहीं, विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की नंदा गौरा योजना मामले में फर्जीवाड़े पर जांच बैठाई थी. हरिद्वार में भले ही फर्जी प्रमाण पत्र लेकर योजना का लाभ उठाया हो, लेकिन आज भी उत्तराखंड के कई जिलों में सही प्रमाण पत्र जमा करने के बाद भी कई छात्राएं इस योजना का लाभ नहीं ले पा रही हैं. लिहाजा, राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.

Last Updated : Mar 14, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details